January 22, 2025

एच पी एल गैस कंपनी में मानकों की जांच करने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन

Faridabad/Alive News: सेक्टर 25 स्थित एच पी एल गैस कंपनी में जिला स्तरीय सुरक्षा मानकों की जांच पड़ताल करने हेतु मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें एनडीआरएफ भठिंडा की टीम फायर विभाग हरियाणा पुलिस विभाग राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग तथा सिविल डिफेंस ने भाग लिया। एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट देवेंद्र कुमार और जिला प्रशासन की तरफ से डॉ एमपी सिंह बतोर ऑब्जर्वर उपस्थित रहे। पहले 9 बजे से 11बजे तक टेबल टॉप एक्सरसाइज की गई जिसमें एचआर मैनेजर अजय यादव, डीजीएम सेफ्टी उज्जवल प्रकाश, सहायक कमांडेंट देवेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर अंकित कुमार, एएसआई नरेंद्र कुमार, फायर अफसर रामदत्त भारद्वाज, नायब तहसीलदार दिनेश कुमार, डॉ सुमित और डॉ एमपी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

साढ़े 11 बजे क्लोरीन गैस रिसाव की सूचना जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई जिसमें गुरुकरण सिंह प्रोजेक्ट ऑफिसर ने संबंधित विभागों को अलर्ट कर दिया और सूचना देकर घटनास्थल पर पहुंचने के लिए निवेदन किया। उक्त घटना में आठ लोग घायल पाए गए जिनको प्राथमिक सहायता देकर अस्पताल भिजवा दिया गया अब तक किसी की जान और माल को कोई खतरा नहीं है और स्थिति पर काबू पा लिया गया है।

1बजे रिपोर्टिंग समय रहा जिसमें सभी विभागों की टीमों के कमांडरों ने कमांड पोस्ट पर इंसीडेंट कमांडर को अपने किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बाद में डी ब्रीफिंग सेशन रखा गया जिसमें मामूली गलतियां के बारे में बताया गया ताकि भविष्य में किसी घटना दुर्घटना से निपटने के लिए दो-चार ना होना पड़े और आसानी से स्थिति पर काबू पा लिया जाए। एनडीआरएफ के द्वारा एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें केमीकल अटैक, केमिकल हजार्ड से संबंधित उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई। अंत में सभी टीम अपने गंतव्य स्थान पर चली गई।