December 25, 2024

मोबाइल फोन चोरी, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : मोबाइल चोरी करने वाले एक व्यक्ति को क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर ने मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मोबाइल एक रेहड़ी वाले से 25 मई को चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर जेल दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुनील कुमार निवासी कब्रिस्तान के पास बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर जितेंद्र की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यम से आरोपी को सराय मार्किट रोड से काबू किया है। आरोपी से मोबाईल फोन बरामद कर लिया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने 25 मई की रात को मोबाईल फोन को एक रेहडी वाले से चोरी किया था। आरोपी अभी 15-20 दिन पहले फरीदाबाद आया था जो अब यहा फुटपाथ पर ही रहता है। आरोपी पहले उत्तर प्रदेश में गार्ड की नौकरी करता था। नौकरी छुट जाने पर वह नौकरी की तलाश में फरीदाबाद आया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।