December 23, 2024

जिप बैठक में विधायक ने अधिकारियों पर की सख्ती

Faridabad/Alive News : ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों और वार्षिक बजट की चर्चा के लिए बुलाई जिला परिषद की बैठक में विधायक राजेश नागर ने पंचायती राज और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की जमकर खिंचाई की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह तिगांव विधानसभा क्षेत्र की सडक़ों के काम को जल्द पूरा करें।

बैठक में जिला परिषद के चेयरमैन विजय सिंह, वाइस चेयरमैन धर्म चौधरी और डीडीपीओ राकेश मोर की मौजूदगी में विधायक राजेश नागर ने कहा कि उनके क्षेत्र में पंचायती राज और पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की गति बहुत ज्यादा धीमी है। जिसके बारे में बार बार अधिकारियों को चेताया जा रहा है लेकिन वह सुधरने के लिए तैयार नहीं हैं। या तो वह सही तरीके से अपना काम करें या उन्हें सही जगह भिजवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ेगा। नागर ने कहा कि वह किसी भी अधिकारी को व्यक्तिगत कारण से परेशान नहीं करते हैं, उन्हें केवल अपने क्षेत्र में विकास चाहिए। जब विधायक बोल रहे थे तब कार्यकारी अभियंता पंचायती राज गजेन्द्र सिंह, पीडब्लूडी बीएण्डआर के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिन्धु, जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश कुमार और सभी वार्डों के जिप सदस्य भी मौजूद थे।

बैठक में जिप चेयरमैन विजय सिंह ने कहा कि जिला परिषद के सभी पार्षदों के कार्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूर्ण रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी निर्बाध रूप से क्षेत्र में विकास कामों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में एडीसी कम जिला परिषद की सीईओ अपराजिता ने सभी निर्वाचित सदस्यों से ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा। अपराजिता ने कहा कि जिला परिषद के लिए स्टेट फाइनेंस कमिश्नर और केंद्र सरकार की तरफ से अलग-अलग बजट का प्रावधान किया गया है।

इस बजट के क्रियान्वयन के लिए जिला परिषद के चेयरमैन व उप चेयरमैन की भागीदारी सुनिश्चित हो। बैठक में मनरेगा के वर्ष 2023-24 के 149 कार्यों के लगभग 355 लाख रुपये की धनराशि के प्रावधान और बेहतर क्रियान्वयन के लिए चर्चा की गई। इसके अलावा अनेक सामुदायिक भवनों, चौपालों सहित विभिन्न 29 विभागों में विकास कार्यों के पर चर्चा हुई।