January 24, 2025

विधायक राजेश नागर ने सुनीं सेक्टर 37 आरडब्ल्यूए की समस्याएं

Faridabad/Alive News: तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज सेक्टर 37 आरडब्ल्यूए की जनता से स्पष्ट कहा कि उनकी सभी समस्याएं प्राथमिकता से दूर होंगी। यह मोदी मनोहर की सरकार है जहां सर्वसमाज के काम हो रहे हैं। वह यहां आरडब्ल्यूए के बुलावे पर स्थानीय समस्याओं को जानने के लिए पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर विधायक का स्थानीय निवासियों ने जोरदार स्वागत किया और कहा कि विधायक हम आपके साथ थे और आगे भी रहेंगे।

लोगों ने विधायक राजेश नागर को बताया कि उनके यहां पर सीवर ओवरफ्लो और जलजमाव की समस्याएं हैं। जिनका निराकरण जल्द से जल्द करवाया जाए। इसके कारण उनको बड़ी दिक्कत पेश आ रही हैं। इस पर विधायक ने मौके पर ही निगम अधिकारियों से बात कर सीवर की डीसिल्टिंग करवाने और जलजमाव वाली जगहों को चिन्हित कर जल्द से जल्द लेवल बनाने के निर्देश दिए। नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सभी समस्याओं को दूर कर लोगों को विकास की सौगातें देने का काम चल रहा है। आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र का नाम शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ रहा है।

यहां पर प्रदेश की पहली मॉडर्न आईटीआई बनाई गई है। वहीं प्रदेश में पहले चरण में खुले 12 मॉडल स्कूलों में से एक स्कूल तिगांव विस को भी मिला है। इसके साथ ही स्कूलों व कॉलेज को अपग्रेड करने का काम भी जारी है। हाल ही में एक नया अस्पताल भी जनता को मिला है, जिसकी क्षमता बढ़ाने पर काम चल रहा है। इसके अलावा निर्बाध बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा रही है।

इस अवसर पर कमल सिंह तंवर, जयवीर खटाना, राजेंद्र प्रसाद मावी, सोहनलाल, आरडब्ल्यूए प्रधान अर्जुन वालिया, रामकुमार गुप्ता, जेपी भाटी, विजय भाटी, मुस्ताक, अरुण भाटी, हिमांशु तंवर, तरुण तंवर, अमित भाटी, राहुल चौहान, कल्लू पंडित आजाद, प्रदीप त्रिपाठी, ओमकार लोधी, रविन्द्र, मनोज पंडित आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।