December 28, 2024

बिजली दरबार में विधायक ने सुनी गांव वासियों की शिकायते

Faridabad/Alive News: एनआईटी विधानसभा के गांव धौज में बिजली दरबार लगाया गया जिसमें विधायक नीरज शर्मा ने अधिकारियों संग गांव वासियों की शिकायते सुनी। इस दौरान बल्लभगढ़ कार्यकारी अभियंता संजय मंगला, नंगला एसडीओ, नंगला जेई एंव अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बिजली दरबार में गांव वासियों द्वारा अपनी समस्याओं को विधायक के सामने रखा। उनके सामने ज्यादातर समस्याएं बिजली बिलों और पानी निकासी की आई। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

अधिकारी अपने स्तर पर समस्याओं का समाधान करेंगे तो लोगों की परेशानी कम होगी। बिजली दरबार में 51 शिकायतें गांव वासियों की आई, जिसमें से 23 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। जबकि बाकि समस्याओं को 15 दिन के अंदर एसडीओ को निर्देश दिए कि वह इन समस्याओं को समाधान कराएं। विधायक नीरज शर्मा ने अधिकारियों को शिकायतों के समाधान के सख्त निर्देश दिए। इस मौके पर साजिद सरपंच, हाजी इरशाद, वेदपाल सरपंच, निजामुद्दीन ब्लॉक सदस्य, जुनैद, इरफान, नूर मोहम्मद, भागवत कौशिक, गणमान्य लोग मौजूद रहे।