Chandigarh/Alive News: हरियाणा की पूर्व रेसलर व जुलाना से कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट ने सोमवार को जुलाना मंडी के अधिकारियों को फटकार लगाई। वह मंडी में निरीक्षण के लिए पहुंची थीं तो उन्हें गेहूं को तोलने वाले कांटे में 2 क्विंटल की गड़बड़ी मिली।
इस पर उन्होंने मार्केट कमेटी के उपसचिव से कहा कि तोल में इतना बड़ा अंतर है, किसानों को नुकसान हो रहा है, और अधिकारी गंभीर ही नहीं हैं। जब अधिकारी ने कहा कि सभी किसानों को तोल की पर्ची दी जा रही है, स्टाफ की कमी है। इस पर विधायक भड़क कर बोलीं- तो क्या सीजन खत्म होने के बाद स्टाफ आएगा?
विधायक विनेश फोगाट ने मंडी में किसानों के अनाज को अलग-अलग कांटों पर 2 बार तोलने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि रोजाना शाम को कांटों की जांच करवाई जाए। यदि कोई कमी मिलती है तो उसे ठीक किया जाए।