February 23, 2025

विधायक ने मुख्यमंत्री से सरूरपुर इंडस्ट्रीयल को नियमित करने की मांग की

Faridabad/Alive News : विधायक नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर को पत्र लिखकर कहा कि एनआईटी पृथला विधानसभा में आता है। जिसमें सरूरपुर इंडस्ट्रीयल एरिया भी पड़ता है। लेकिन अब लोगो को इंडस्ट्रीय चलाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

विधायक नीरज शर्मा ने कहा की जैसे कच्ची कालोनियों को पक्का करने के लिए पिछले सत्र में एक बिल लाया गया था, हरियाणा नगरपालिका क्षेत्रो में अपूर्ण नगरिक सुख सुविधाओं तथा अवसंरचना का प्रबंधन (विशेष उपबन्ध) विधेयक 2021 जब बिल आया था, तब विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में उस समय भी सुझाव दिया था कि सरूरपुर इंडस्ट्रीयल एरिए में लोगो को काफी परेशानी हो रही है।

सरूरपुर इंडस्ट्रीयल एरिए को भी आप इस बिल में सम्मिलित करे या कोई अन्य पालिसी बनाकर सरूरपुर इंडस्ट्रीयल एरिया फरीदाबाद इंडस्ट्री एरिया को नियमित करने करें, ताकि लोगो को परेशानी का सामना ना करना पड़े।