January 26, 2025

असम से लापता हुई लड़की को फरीदाबाद से किया बरामद

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने असम से लापता एक 18 वर्षीय लड़की की तलाश कर असम पुलिस के हवाले किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिह ने बताया की लड़की 6 नवम्बर को अपने घर से बिना किसी को बताए निकल गई थी।

जिसकी सूचना परिजनों ने असम के थाना रंगापुरा को दी। जिसमें गुमशुदगी की धाराओें में मामला दर्ज कर लड़की की तलाश की जा रही थी। जिसकी सूचना फरीदाबाद पुलिस को भी मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट टीम ने 8 दिसम्बर को लड़की को थाना सैन्ट्रल एरिया से सकुशल बरामद कर असम पुलिस को सूचना देकर हवाले कर दिया है। लड़की को तलाश करने में फरीदाबाद पुलिस ने असम पुलिस टीम व मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर के साथ मिलकर सयुक्त कार्रवाई की है।