December 28, 2024

आदर्श नगर से लापता युवती को किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच कैट ने पिछले माह दिसम्बर में आदर्शनगर थानाक्षेत्र से लापता एक 20 वर्षीय युवती को बरामद कर उनके परिजनों को सकुशल सौंप दिया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मामले में बताया कि युवती के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार युवती की शादी हो चुकी है और वह अपने मायके किसी बीमारी का ईलाज करवाने के लिए आयी थी। युवती अपने भाई के साथ दवाई लाने के उद्देश्य से बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल गई थी और वहीं से गायब हो गई थी। परिजनों के काफी ढूढ़ने के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी।

इसके बाद क्राइम ब्रांच कैट ने तकनीकी सहयोग से पता लगाते हुए युवती को गोछी गांव से सकुशल बरामद कर लिया। युवती से बातचीत करने पर पता चला कि वह अपने घरवालों से नाराज थी। इसलिए बिना किसी को कुछ बताए चली गयी थी।