January 23, 2025

संदिग्ध परिस्थियों में लापता हुए बच्चे और व्यक्ति को किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने संदिग्ध परिस्थियों में लापता 40 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय व्यक्ति और 14 वर्षीय नाबालिग बच्चे को तलाश कर परिजनों के हवाले कर दिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया 40 वर्षीय महिला 25 मई को अपने पति से नाराज होकर घर से बिना बताए कही चली गई थी। जिसकी गुमशुदगी का मुकदमा थाना तिगांव में दर्ज है। गुमशुदा महिला को कैट टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर महिला को पलवल के गांव बाघपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया है। कैट टीम ने गुमशुदा 35 वर्षीय व्यक्ति को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचन के आधार पर सैक्टर 30 से और नाबालिग बच्चे चाईल्ड हेल्पलाइन से मिली जानकारी के अधार पर सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया।