January 18, 2025

Miscreants shot a man in Tigaon

Faridabad/ Alive News: Crime in the city is continue increasing, but the police administration have remained spectator. A fresh murder case of 27- Year old dairyman shocked people in Bhainsarwali village of Tigaon. This is the second incident in the area after killing 5 people in village Palwali. The Police Commissioner, Dr Hanif Qureshi suspended to SHO Tigaon, Radheshyam in this case.

According to the sources the victim Bhim son of Bharmvir was a native of Bhainsrawali village. He was earning livelihood by selling milk. He went to sell milk like daily in Tigaon at around 8 am. Some miscreants hidden near HDFC Bank started shooting at him due to which he died on the spot. The eyewitness said that the accused ran away with Polo car after kill him from the spot. The area people blocked the road. After the information, the police rushed the spot and asked about the incident. The sources told that the police are trying to check the incident through CCTV camera installed outside of the HDFC bank.

दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधी सीसीटीवी में कैद!

फरीदाबाद : आज फरीदाबाद के तिगांव में दिन दहाड़े एक व्यक्ति की अज्ञात युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति भैंसरावली गांव का रहने वाला भीम (34 वर्षीय) पुत्र धर्मवीर बताया जा रहा है। यह घटना सुबह करीब नौ बजे तिगांव के एचडीएफसी बैंक के सामने की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ युवक पोला गाड़ी में सवार होकर आए और अचानक दूध बचने वाले मृतक भीम पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी और गोली मारकर फरार हो गए। मृतक व्यक्ति को चार गोलियां लगी और दूध से लदी मोटरसाईकिल के साथ वह घटनास्थल पर ही गिर गया। मृतक का गोली लगने से अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने जाम लगा दिया था और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा कर जाम खुलवाया। पुलिस हत्या आरोपियों का सुराग एचडीएफसी बैंक के सीसीटीवी फुटेज से लगाने का प्रयास करेगी। ताकि हत्यारों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हालांकि तिगांव क्षेत्र के गांव पलवली की हाल ही में पांच लोगों की सरपंच परिवार द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस घटनाक्रम के बाद से इलाके में दहशत फैली हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक भीम हर रोज की तरह दूध बेचने के लिए आज सुबह भी तिगांव आया था और जब एचडीएफसी बैंक के सामने पहुंचा तो कुछ युवकों ने उस पर गोलियां दागिनी शुरू कर दी। हमलावरों ने उसके सीने में एक के बाद एक करके 4 गोलियां दाग दी और पोलो गाड़ी से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शी अचानक हुई गोलीबारी से सभी स्तब्ध रह गए। भगदड़ के कारण कोई व्यक्ति उन्हें पहचान नहीं पाया।

थाना प्रभारी राधेश्याम लाईन हाजिर

लोगों के जाम की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरेशी ने तत्काल प्रभाव से तिगांव थाने के प्रभारी राधेश्याम को लाईन हाजिर कर दिया गया है।