December 23, 2024

पेन खरीदने गई नाबालिग रेलवे स्टेशन पर मिली, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

Faridabad/Alive News: थाना मुजेसर प्रभारी सुरेन्द्र सिंह की टीम और पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने घर से लापता नाबालिग लड़की को बरामद कर परिजनों के हवाले किया है। लड़की के परिवार ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

नाबालिग लड़की अपने घर से पेन लेने के लिए निकली थी जो घर वापस नही आने पर लड़की की मां ने काफी तलाश किया तो नही मिलने पर पुलिस चौकी संजय कॉलोनी मे सूचना दी। सूचना पर तुरंत चौकी प्राभारी भवरसिंह ने एक टीम गठित की और पुलिस टीम ने लड़की तलाश शुरू कर दिया।

बल्लबगढ़ रेलवे स्टेशन पर लड़की मिली। रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर गंगा राम से बात हुई। लड़की के परिजनों के साथ पुलिस टीम संजय कॉलोनी पहुंची। लड़की से पूछताछ में सामने आया कि वह घर से पेपर में कम नम्बर आने की वजह से बिना बताए निकल आई थी। परिजनों के सख्त हिदायत देते हुए लड़की को परिजनों के हवाले किया है।