January 15, 2025

नाबालिग लडक़ी को अगवा कर किया दुष्कर्म

Palwal/Alive News: चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत 13 वर्षीय नाबालिग लडक़ी को रात के समय अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने पीडि़ता लडक़ी के पिता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी शोभा के अनुसार एक पीडि़त व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरी बेटी को गांव गुरवाड़ी निवासी जोनी उर्फ मनोज गत 22 मई की रात 11 बजे मुंह दबाकर घर से उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर आरोपी जोनी उर्फ मनोज जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।