December 24, 2024

‘ बहन जी’ कहे जाने पर भड़की राज्य मंत्री ने बीडीपीओ को जमकर लगाई फटकार, पढ़िए खबर में

Chandigarh/Alive News: कैथल में जनता दरबार में बीडीपीओ द्वारा प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा को बहन जी कहने पर भड़क गईं और अफसर से इतनी सी बात को लेकर उलझ पड़ी। उन्होंने अफसर से कहा कि अब मैडम हो गए, पहले बहन जी किस तरह बोल रहा था। अफसर ने जवाब दिया हमारे साइड यही बोलते हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि आपकी साइड में कुछ भी हो। मुझे क्या जरूरत है आपकी साइड की।

राज्य मंत्री की ओर से जन समस्याएं सुनने के लिए कलायत के लोक निर्माण विश्राम गृह में जनता दरबार लगाया गया था। इस दौरान एक महिला की शिकायत आने के बाद राज्य मंत्री बीडीपीओ कलायत भजन लाल को फटकार लगा रही थी।

देर से पहुंचने पर लगाई फटकार
जनता दरबार में हैफेड के जिला महाप्रबंधक सुरेश वैध 30 मिनट देरी से पहुंचे। इस पर राज्य मंत्री भड़क गईं और उन्होंने सुरेश वैध को जमकर फटकार लगाई। कमले ढांडा ने कोरोना महामारी के करीब तीन साल बाद यह जनता दरबार लगाया था। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया।