December 23, 2024

ढाई करोड़ में होगा दो सड़कों का निर्माण, इन लोगों की आसान होगी डगर

Faridabad/Alive News: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार को बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली दो सड़कों के कार्य का शिलान्यास किया।

जाजरु और मलेरना रोड का होगा पुनर्निमाण
पीडब्ल्यूडी बी एण्ड आर विभाग द्वारा दोनो सड़के गांव जाजरू और मलेरना जाने वाली सड़कों के पुननिर्माण का कार्य का शुभारंभ किया। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व स्तर पर अलग पहचान मिल रही है। उन्होंने जी-20 पर बोलते हुए कहा कि भारत को विश्व पटल पर मजबूत आर्थिक स्थिति के रूप में पहचान मिल रही है।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि बारिश के मौसम के बाद अब सड़कों के पुनर्निर्माण के कार्य शुरू हो चुके हैं। जल्दी पूरे इलाके की सभी सड़के बनना शुरू होगी। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दोनों सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। यह दोनों सड़के जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगी।

प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लबगढ विधान सभा क्षेत्र में आज चारों तरफ चहुमुखी विकास कार्य तेज गति से कराए जा रहे। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की यह दोनों सड़के जर्जर हालत में थी। जिसमें जाज़रू गांव को जाने वाली सड़क का कार्य आरएमसी से कराया जाएगा। वही बल्लभगढ़ से मलेरना गांव जाने वाली काली सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

बता दें कि इनमें एक सड़क नेशनल हाईवे 19 से जाजरु तक जाती है और दूसरी सड़क बल्लबगढ़ से मलेरना तक जाती है। ये दोनो सड़के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई जायेगी। इसके बाद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ शहर में बनाए जा रहे ऑडिटोरियम का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां परिवहन मंत्री ने निरीक्षण करते हुए कहा कि यह निर्माणाधीन ऑडिटोरियम अगले 6 महीने में बनकर तैयार होगा। वहीं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को आने वाले 6 महीने में ऑडिटोरियम का कार्य को पूरा करने के दिशा निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधु, सतवीर डागर, दीपक डागर, सरपंच अजय डागर, बलवंत रावत, संजय डागर, आनंदपाल राठी, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, पारस जैन, लखन बेनीवाल, प्रताप भाटी, सीताराम अत्री, संदीप बहादुरपुर, सरपंच रविंद्र बांकुरा, रामकिशन तेवतिया सहित अन्य मौजूद रहे।