December 24, 2024

बढ़ते मामलों में हल्की गिरावट: बीते 24 घंटे में आए 3,23,144 नए केस, 2771 की मौत

New Delhi/Alive News: देश के कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना के दैनिक मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 23 हजार 144 नए मामले सामने आए हैं और 2771 लोगों की मौत हुई है। देश में अब एक्टिव केस बढ़कर 28 लाख 82 हजार 204 हो गए हैं। कल दो लाख 51 हजार 827 लोग ठीक भी हुए हैं। जानिए ताजा स्थिति कैसी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28 करोड़ 09 लाख 79 हजार 877 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16 लाख 58 हजार 700 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

देशभर में कोरोना वायरस रोधी टीके की 14.5 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है, जिनमें से 31 लाख से अधिक खुराक सोमवार को लगाई गईं। सोमवार रात आठ बजे तक की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार देशभर में टीके की 14,50,85,911 खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से सोमवार को टीकाकरण के 101वें दिन 31,74,688 खुराक दी गई। सोमवार को 19,73,778 लाभार्थियों को पहली और 12,00,910 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई।