January 22, 2025

मैट्रिक में आई सेकंड ‘मीरा’ जब रिजल्ट आया तो कर रही थी, मजदूरी

रांची 21 मई : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं (साइंस व कॉमर्स) का रिजल्ट जारी कर दिया। दसवीं में पढ़ने वाली दसमाइल टोली, धुर्वा की मीरा खोया का रिजल्ट सेकंड रहा। मीरा का जब रिजल्ट आया तो वो विधानसभा में मजदूरी कर रही थी। पिता की हो चुकी है डेथ…

– मीरा पिता की मौत के बाद घर का खर्च चलाने के लिए मजदूरी करती है।
– उसने बताया कि इसी बीच टाइम निकाल कर वो पढ़ाई भी करती है।
– उसने इस बार कस्तूरबा हाईस्कूल खरसीदाग से मैट्रिक की परीक्षा दी।
– मीरा ने 500 में से 270 अंक (54%) हासिल किया।
– हिंदी में 54, गणित में 64, अंग्रेजी में 45, साइंस में 47 और सोशल साइंस में 60 अंक मीरा को मिले।

ये रहा परसेंटेज
– जैक अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार ने रिजल्ट जारी किया।
– मैट्रिक में 67.54%, इंटर साइंस में 58.36% और इंटर कॉमर्स में 62.94% स्टूडेंट्स पास हुए।
– इंटर साइंस के रिजल्ट में पलामू जिला अव्वल रहा। इस विषय में यहां 83.18% स्टूडेंट सफल हुए।
– वहीं, दूसरे स्थान पर चतरा रहा, जहां इंटर साइंस में 82.94% स्टूडेंट पास हुए।
– मैट्रिक में हजारीबाग जिला पहले स्थान पर रहा। हजारीबाग के 79.87% परीक्षार्थी सफल हुए। जबकि 75.34% पलामू दूसरे स्थान पर रहा।