Chandigarh/Alive News: हरियाणा में 9 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में छह व सात मार्च को आंशिक बादलवाई रहने व हल्की से मध्यम गति से हवा चलने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक सात मार्च को उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर गरज चमक व छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। इसके बाद में आठ व नौ मार्च को मौसम आमतौर पर खुश्क रहने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी परन्तु रात्रि तापमान सामान्य के आसपास ही बने रहने की संभावना है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में अधिक से अधिक पश्चिमी विक्षोभ देखे जा रहे हैं। कभी यह सक्रिय होकर बारिश करते हैं तो कभी इनका आंशिक प्रभाव मौसम का मिजाज बिगाड़ता है। प्रदेश में पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान हुआ था। सरसों, गेहूं और चना में सर्वाधिक नुकसान हुआ है।
आने वाले दिनों में दिन और रात्रि के तापमान में इजाफा होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं एयर क्वालिटी पर काफी प्रभाव पड़ा है। एयर क्वालिटी 143 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया है। जबकि मध्य फरवरी माह में यह काफी अधिक दर्ज किया जा रहा था।