January 25, 2025

मौसम विभाग ने किया बारिश का अलर्ट जारी देखें पूरी खबर

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के 10 से ज्यादा राज्यों में आज से अगले दो दिनों का मौसम बिगड़ा हुआ दिख सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान है 28 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर रहा है, मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आज और कल को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की के साथ बर्फबारी की संभावना है। इसके साथ ही आज और कल दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत और उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार हैं। हालांकि सर्द हवाओं का दौर 5 फरवरी तक जारी रह सकता है।

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान उत्तर और पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात के कई हिस्सों में हल्की से बारिश के आसार हैं।