November 13, 2024

केले के छिलके का इस्तेमाल कर पाएं खूबसूरत त्वचा पढ़िए ये खबर

हम सभी केले खाते हैं केले सेहत के लिए लाभकारी हैं, वहीं उसका छिलका भी आपके बेहद काम आ सकता है। केले के छिलके से आप त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। केले के छिलके पिंपल की समस्या दूर करते हैं। केले के छिलकों में विटामिन बी-6, बी-12, पोटेशियम और मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा होती है। जो त्वचा के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।

केले का छिलका आपकी त्वचा में फैटी एसिड और एंटीऑक्सिडेंट को बढ़ा कर उसे हेल्‍दी बनाता है। मुंहासों की वजह से चेहरे पर लाल दाग को यह कम करता है। साथ ही यह आगे होने वाले मुंहासे को भी आने से रोकता है। इसके अलावा केले के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी की भरपूर होती है, जो त्वता की इलास्टिसी को बढ़ाने में मदद करता है। और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।

केले का छिलका और हल्‍दी दोनों ही मुंहासे के सूजन को कम करने में मदद करते हैं। यह मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मार देता है। यह ट्रीटमेंट चेहरे पर स्‍क्रब की तरह काम करता है। इससे चेहरे की डेड स्‍किन निकलती है और मुंहासे दूर होते हैं, लेकिन इसे चेहरे पर जोर से नहीं रगड़ना है, वरना मुंहासे निकलने के चांस बढ़ जाएंगे।