December 25, 2024

डांडिया कर दिया “बेटी बचाओ” का सन्देश

Faridabad/Alive News :  श्री धार्मिक लीला कमेटी एम ब्लाक में नन्ही-नन्ही लड़कियों ने डांडिया डाँस के साथ “बेटी बचाओ” का संदेश दिया।

कमेटी निर्देशक ने बताया कि संजीव बत्तरा उर्फ गाशी  ने करीब 41 लड़कियों को डाँस मास्टर द्वारा कई दिन डाँस सिखाया गया। डाडिया डाँस के माध्यम से छोटी लड़कियों ने “बेटी बचाओ” का  संदेश दिया ।

इसमें चेतन्या बत्तरा, रिया खरबंदा, मान्या भाटिया, रिद्वी खरबंदा, निष्ठा नागपाल, कंगना खरबंदा,  इशिका छाबड़ा, कोमल, मिटू, अन्नया आदि ने  डांडिया में भाग लिया ।