November 16, 2024

मानव श्रृंखला बनाकर मॉडर्न आर्या स्कूल के विद्यार्थियों ने दिया ‘नो क्रैकर्स’ का संदेश

Faridabad /Alive News : गांव सरूरपुर स्थित मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल में दिवाली का उत्सव धूमधाम से मनाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य निशा मलिक ने किया। स्कूल के चेयरमैन डॉ.प्रवेश मलिक मुख्य अतिथि थे।

विद्यार्थियों ने दिस दिवाली नो क्रैकर्स मानव श्रृंखला बनाकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि दिवाली खुशियों का त्योहार है। इसमें लोग एक दूसरे से मिलकर खुशियां बांटते हैं, लेकिन दिवाली पर चलने वाले पटाखे लोगों में बीमारियां बांटते हैं। पटाखों के विस्फोट से निकलने वाला धुआं बहुत ही जहरीला होता है।

यह अस्थमा, हृदय, त्वचा संबंधी बीमारियों का बड़ा कारण बनता है। इसके अलावा पटाखों से जलने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। इसके चलते दिवाली जैसे खुशी और रोशनी के त्योहार को सौहार्द व उल्लास के साथ मनाना चाहिए। प्रधानाचार्य निशा मलिक ने कहा कि दिवाली के दिन भगवान राम 14 साल का वनवास पूरा करके घर लौटे थे। उनके स्वागत दीपक जलाए जाते हैं। लोगों को परंपरागत दीयों को जलाकर दिवाली के पर्व पर उनका स्वागत करना चाहिए।