January 16, 2025

मानसिक रूप से कमजोर बुजुर्ग को किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News : पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने लापता हुए एक मानसिक रूप से कमजोर वृद्ध व्यक्ति को ढूंढकर उसके परिवार को सोप दिया है। 17 अगस्त को एक व्यक्ति ने सेक्टर-11 स्थित चौकी में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके 67 वर्षीय पिता एक दिन पूर्व 16 अगस्त से ही लापता हैं। वृद्ध पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे हैं और उनका उपचार स्थानीय बादशाह खान अस्पताल से कराया जा रहा है।

पुलिस ने व्यक्ति का आवेदन स्वीकृत करते हुए लापता वृद्ध को तलाशने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गयी। एक टीम रेलवे स्टेशन की ओर तथा दूसरी पुलिस टीम ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड की ओर प्रस्थान किया। जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति को सेक्टर- 3 के सरकारी स्कूल के पास से बरामद कर लिया और वृद्ध व्यक्ति को उसके बेटे के हवाले कर दिया।