January 24, 2025

शहर में खुले सीवर के मैनहोल को लेकर निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News: शहर में सीवर के मैनहोल दुर्घटना का कारण बन रहे हैं और 3 दिन पूर्व ही शहर में एक 24 वर्षीय हरीश उर्फ हन्नी सीवरेज के मैनहोल में गिर गया और उसकी मौत हो गई। मैनहोल के चलते शहर में हो रहे हादसों एवं दुर्घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेसी नेता भारत अशोक अरोड़ा ने बुधवार को नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया

उन्होंने शहर के वार्ड नं. 13 में ही 15 ऐसी जगहों को चिन्ह्ति किया है, जहां सीवर के ढक्कन नही है। निगमायुक्त यशपाल यादव ने उनकी इस मांग को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण आश्वासन दिया कि जल्द सीवर के मैनहोल पर ढक्कन लगाए जाएंगे।

निगमायुक्त यशपाल यादव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरे शहर में उन जगहों को चिन्ह्ति कर उनको बंद करवाने का आश्वासन दिया, जिनसे हादसे होने की संभावना बनी रहती है। इस मौके पर उनके साथ विशेष रूप से सन्नी वासुदेव, हरीश, खुशीराम व‌ संजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।।