November 6, 2024

मुख्यमंत्री के नाम जन समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News: गुरुवार को बल्लभगढ़ विधानसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन पर कांग्रेस नेताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम बल्लभगढ़ की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बल्लभगढ़ क्षेत्र में विभिन्न कालोनियों में रहने वाली आम जनता के लिए स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था न होने के कारण आम जन को भारी परेशानी हो रही है।

‘‘जाम नगर’’ के नाम से मशहूर हो चुके बल्लभगढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं शहर को जोड़ने वाले सम्पर्क मागों, चौराहों पर आये दिन लगने वाले भयंकर जाम से क्षेत्र की आम जनता को घंटो जूझना पड़ता है। जिससे जनता का मानिसक व आर्थिक शोषण हो रहा है। जाम के कारण लोगों को अपने गंतव्य पर पहुँचने में भारी परेशानी होती है। यह है कि बल्लभगढ़ शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग से इस पार से उस पार जाने के लिए कट न होने के कारण शहर वासियों को लगभग तीन से चार किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। बल्लभगढ़ क्षेत्र में लगभग सभी चौक चौराहों, सड़को, गलियों व अन्य स्थानों पर कूडें के ढेर लगे होने के कारण बदबु, मच्छर व अन्य बीमारियां फैल रही है। जिसके कारण सभी का बदबू के कारण निकलना दुभर हो गया है।

क्षेत्र में अव्यवस्थित सिवरेज व्यवस्था होने के कारण गलियों व सडकों पर जल भराव की समस्या बहुत ही गंभीर रूप लेती जा रही है। बल्लभगढ़ में विभिन्न सड़को पर होने वाले गड्डों के कारण आये दिन लोग दुघर्टनाग्रस्त हो रहें है तथा सड़को में गड्डे होने के कारण जनता को भारी पेरशानी का सामना करना पढ़ रहा है। गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड से नाम ना जुड़ना व नई पेशन का ना बनने के कारण गरीब व असहाय जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बल्लभगढ़ क्षेत्र में सड़को व गलियों में आवारा पशुओं के आतंक से जनता परेशान हैं आये दिन इन पशुओं द्वारा किसी ना किसी को हानि पहुँचाई जा रही हैं। यह भी एक गंभीर समस्या है।

इस अवसर पर डॉ रामनारायण शर्मा , टेकचंद शर्मा, त्रिलोकचंद पटवारी, लोकचंद्र चौधरी, चंद्रभूषण एडवोकेट, रविप्रकाश शर्मा एडवोकेट, संतराम वशिष्ठ, भागवत सिंगला, लालाराम भारद्वाज, अनिल भारद्वाज,मंजीत, सीताराम गोयल, गौरीशंकर, हबीब प्रधान, सुनील भारद्वाज, भूपेश गुप्ता, अभिषेक, नेतराम एडवोकेट, चन्द्रभान चौहान, दीपक चौहान, राजू पंडित, डॉ० राजू सैन, दीपक शर्मा, मनीष अरोड़ा, दीपक अरोड़ा, ललित जगवानी, विक्की अरोड़ा, सौरव गर्ग, अमित मग्गू, लोकेश चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, अजय यादव, सीताराम गोयल, कुणाल सत्यनारायण, सूबे सिंह, के. के यादव, जीत सिंह गिल, जगदीशलाल, भवानी सिंह, देवदत्त भारद्वाज, कृष्ण भारद्वाज, आकाश, राजन आदि सैकड़ों व्यक्ति मौजूद रहें।