January 23, 2025

जिला न्यायिक परिसर में किया गया मैगा कैंप का आयोजन

Palwal/Alive News : भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज जिला न्यायिक परिसर के एडीआर सेंटर में मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव पीयूष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंगा कैंप में विभिन्न सरकारी विभागों की स्टॉल लगाई जाएंगी और जरूरतमंदों को आवश्यक सेवाएं मुहैया कराई जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसी तरह का एक मैगा कैम्प गत 22 अक्तूबर 2021 को जिला न्यायिक परिसर में लगाया गया था। वैसा ही आयोजन अब किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें सड़क सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा विभाग, बैंक, जिला समाज कल्याण विभाग, आधार सुधारीकरण सेवा, श्रम, वन, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण, बाल कल्याण समिति एवं बिजली विभाग के स्टॉल लगाए जाएंगे, जिन पर इन सभी विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे और संबंधित विभागीय सेवाओं के बारे में लोगों को अवगत करवाएंगे।