January 12, 2025

खेल महाकुम्भ को लेकर उपायुक्त ने की अधिकारियों संग बैठक

Palwal /Alive News : हरियाणा स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में जिला पलवल के स्थानीय सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में 14 से 17 अक्तूबर तक खेल महाकुम्भ 2017 के अंतर्गत राज्य स्तरीय कबड्डी (नेशनल स्टाईल) का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त मनीराम शर्मा ने उक्त आयोजन को बेहतर एवं सुव्यवस्थित ढंग से सफल बनाने के लिए लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित कांफ्रेस हॉल में प्रशासनिक एवं संबंधित जिलाधिकारियों तथा विभिन्न स्कूल प्रबंधकों की एक बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी, उपमण्डल अधिकारी(ना.) एस.के.चहल, पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपक यादव, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग संजीव, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी पलवल अशोक बघेल जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी विरेन्द्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के उपमण्डल अधिकारी शमशेर सिंह, नगर परिषद के एमई  के अतिरिक्त विभिन्न  विद्यालयों के प्राधानाचार्य एवं प्रतिनिधिगण मुख्य रूप से मौजूद थे।

उपायुक्त ने बताया कि इस टूर्नामेंट में हरियाणा प्रदेश के 21 जिलों से 1584 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिसमें 792 लड़कियां व 792 लडक़े भाग लेगें। इन सभी खिलाडियों के ठहरने की व्यवस्था, भोजन-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, खिलाडिय़ों को आयोजन स्थल तक लाने-जाने, पेयजल, एम्बूलैंस एवं स्वास्थ्य सेवाएं, ग्राउण्ड लेवलिंग आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों जिम्मेदारियां दी गई। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य स्तरीय कबड्डी (नेशनल स्टाईल) प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कोई कोर कसर न छोड़े ।