Faridabad/Alive News : Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ के सौरभ मर्डर केस में रोज नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इनको जानकर पुलिस भी चौंक गई है। इसके कारण हत्याकांड की जांच को तेज कर दिया गया है।
मेरठ के सौरभ मर्डर मामले में पिछले 2 दिनों से नए- नए राज सामने आ रहे हैं। इस मामले में सबसे ताजा और सनसनीखेज खुलासा मृतक सौरभ के भाई ने किया है। मेरठ के सौरभ हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए मृतक सौरभ के भाई ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि सौरभ को क्रूरता से मौत के घाट उतारने वाली मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी। जिसके लिए वह पहले भी घर से भाग चुकी थी। इस बात को लेकर तलाक का केस भी फाइल हुआ था घर में पहले भी विवाद हो चुका था। इससे पुलिस के सामने मामला और भी उलझता चला जा रहा है।
पुलिस अब इस हत्याकांड के पीछे अवैध संबंध, बेशुमार पैसा, नशा, तंत्र-मंत्र या फिल्म स्टार बनने की चाह, जैसे सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस को घर से कई तरह की चीजें मिली हैं। इनसे मामला और उलझता चला जा रहा है। पुलिस को पता चला कि सौरभ की हत्या करके उसकी लाश के टुकड़े कर सीमेंट से भरे ड्रम में रखा गया था। वहीं मुस्कान को ड्रम बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि एक महिला उसके पास आई थी और बिना मोलभाव किए 1100 रुपये में ड्रम खरीदकर ले गई थी।
सूत्रों के मुताबिक मुस्कान ने पहले सौरभ को नशे की दवा दी और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। इसके लिए जिस मेडिकल स्टोर से नशे की दवा खरीदी गई थी, उसका बयान भी सामने आ गया है। उस मेडिकल स्टोर संचालक से पता चला है कि एक महिला ने वहां से नशे की दवा खरीदी थी। जबकि जिस चाकू से मर्डर को अंजाम दिया गया उसे बेचने वाले दुकानदार का कहना है कि वह निश्चित नहीं है कि हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू उसकी दुकान से खरीदा गया था या नहीं।