May 20, 2024

मीडिया विशेषज्ञ करेंगे पत्रकारिता के छात्रों का ज्ञानवर्धन

Faridabad/Alive News: जे.सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग ‘ मीडिया की बात आपके साथ’ नामक साप्ताहिक वेबिनार श्रृंखला का शुभारम्भ करने जा रहा है जिसका पहला सत्र 14 मई, शुक्रवार को आयोजित होगा। इस सप्ताह के वेबिनार का विषय ‘मीडिया और कोविड-19’ होगा जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार करेंगे तथा इस वेबिनार में विषय वक़्ता दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के जाने माने शिक्षाविद एवं विचारक माननीय डॉ सच्चिदानंद जोशी होंगे ।

वेबिनार में डॉ सच्चिदानंद जोशी वर्तमान परिपेक्ष्य में मीडिया के मायने, उपयोगिता, निष्पक्षता और विश्व के लिए काल बना कोरोना वायरस पर प्रकाश डालेंगे। इसके अलावा विषय वक़्ता कोविड उत्पत्ति और महामारी के पश्चात विश्व की दशा और दिशा जैसी बातों पर भी प्रकाश डालेंगे। वेबिनार में अंत में सवाल-जवाब का कार्यक्रम भी रहेगा।

गौरतलब है कि मीडिया विभाग इस प्रकार के वेबिनार छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए आयोजित करता रहा है। यह वेबिनार श्रृंखला भी उसी प्रयास का एक हिस्सा है जिसमें आगामी हर सप्ताह किसी-न-किसी समसामयिक विषय पर मीडिया की बात में चर्चा होगी ताकि छात्रों को मीडिया के व्यावहारिक पक्षों से अवगत करवा करवाया जा सके।