December 24, 2024

एमडीयू ने बी फार्मेसी की परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल जारी

Chandigarh/Alive News: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने सत्र 2022 23 में बी फार्मेसी के दूसरे सेमेस्टर रेगुलर की परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएस सिंधु ने बताया कि बी फार्मेसी दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का फॉर्म बिना विलंब शुल्क के भरने की अंतिम तिथि 3 जुलाई है। 500 रूपये विलंब शुल्क के दस्तक तथा 1000 रूपये विलंब शुल्क के साथ 17 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

वही महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की ओर से एक स्कीम के प्रथम सेमेस्टर बीटेक रेगुलर व रिअपीयर स्कीम के प्रथम सेमेस्टर तथा बी आर इंटीरियर डिजाइनर, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट रेगुलर रिअपीयर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 फरवरी से आयोजित होंगी।