January 23, 2025

एमडीयू ने जारी किया दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम में फीस जमा करने की तारीख

Faridabad/ AliveNews
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में सत्र 2015-2016 के लिए बीबीए/बीसीए पांचवे सेमेस्टर की ऑनलाइन फीस जमा कराने की सारिणी जारी कर दी है। बताया गया कि 29 अप्रैल तक छात्र विलंब शुल्क के साथ फीस जमा करा सकते हैं।

विश्वविद्यालय के डीडीई निदेशक प्रो कुलदीप सिंह छिकारा ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में बगैर विलंब शुल्क के फीस 29 अप्रैल तक चालान के तहत जमा होगा। छात्र 10 मई तक चालान एक्सिस बैंक में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 13 मई तक छात्र चालान जमा कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए छात्र डीडीई कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।