January 24, 2025

सिविल सेवा आईआईटी की तर्ज पर एमबीबीएस छात्रों की परखी जाएगी पढ़ाई

New Delhi/Alive News: नेशनल एमबीबीएस डॉक्टरों के लिए प्रस्तावित नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) में डॉक्टरों की पढ़ाई को परखने का तौर तरीका बदल जाएगा। इस परीक्षा के दौरान छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा, आईआईटी की जेईई एवं एडवांस जैसी परीक्षाओं के पैटर्न पर रखा जाएगा।

छात्रों को अपने विषयों में प्रॉब्लम सॉल्विंग, एनालिटिकल, स्किल कंप्रिहेंसिव जैसे बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। मौजूदा समय में एमबीबीएस के छात्रों को अंतिम वर्ष की परीक्षा कॉलेज विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा के आधार पर पास करनी होती है, जिसमें, वही प्रश्न पूछे जाते हैं जो विषय में पढ़ाए गए होते हैं।