December 23, 2024

जीवा में गणित एवं हिन्दी उत्सव का आयोजन

Faridabad/Alive News : सेक्टर-21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में हिंदी उत्सव एवं मैथ्स निंजा फेस्ट का आयोजन किया गया। कक्षा छठी से लेकर ग्यारहवीं तक के छात्रों ने मैथ्स निंजा फेस्ट में भाग लिया। इसके अलावा कक्षा पहली से लेकर पाँचवी तक के छात्रों ने हिंदी उत्सव में भाग लिया। मैथ्स निंजा फेस्ट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में तार्किक क्षमता को विकसित करना है, इस प्रतियोगिता में छात्रों को पाँच टीमों में विभाजित किया गया, प्रत्येक टीम में चार सदस्य लिए गये। पाँच राउंड मे अलग-अलग तरीकों से छात्रों की बुद्धि एवं प्रखरता का आंकलन किया गया।

इनमें एमसीक्यूए पज़ल-बज़र, माई विश-माई स्कोर, आइडेंटीफाई द मैथामैटिशियन और रैपिड फायर का आयोजन किया गया। इन सभी राउंडस में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व अपनी बुद्धि एवं प्रखरता का परिचय दिया। इसके अलावा छात्रों ने प्रसिद्ध गणितज्ञों के चरित्र का रोल प्ले भी किया, ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने बहुत रोचकता के साथ स्वनिर्मित गणित की पीपीटीस तैयार किए एवं बड़े ही सुंदर रूप से प्रस्तुत भी किए। पाँच टीमों के नाम भी प्रसिद्ध गणितज्ञ रामानुजन, भास्कर, पाइथागोरसएफीबोनाकी और आर्याभट्ट के नाम पर ही रखें गए। इस प्रतियोगिता में टीम भास्कर विजेता टीम रही, जबकि आर्याभट्ट टीम रनरअप रही।

इसी श्रृंखला में विद्यालय में कक्षा पहली से लेकर पाँचवीं तक के छात्रों के लिए हिंदी उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में अपनी राष्ट्र भाषा के प्रति प्रेम एवं दक्षता को परिपूर्ण करना भी था। जिसके अंतर्गत छात्रों ने हास्य कविताएनाट्य अभिनय, कहानी वाचन, वाद-विवाद इत्यादि में भाग लिया एवं अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को चकित कर दिया। निर्णायक मंडल द्वारा विभिन्न मानदंडों जैसे उत्तम प्रस्तुतीकरण, अतिरिक्त सहायक सामग्री, वेशभूषा, आत्मविश्वास, हाव-भावएलयबद्धता आदि के आधार पर सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन किया गया।

विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने अपने प्रेरक शब्दों द्वारा सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा ने भी सभी की प्रशंसा की।