November 17, 2024

राजकीय हाई स्कूल में विशाल योग प्रदर्शन

Palwal/Alive News : गांव बाता स्थित राजकीय हाई स्कूल के प्रांगण में मानवीय निर्माण मंच व ग्राम पंचायत के सहयोग से विशाल योग प्रदर्शन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला मौजूद रहे जबकि अध्यक्षता गांव के सरपंच सुंदरलाल शर्मा ने की।

कार्यक्रम में व्यायाम, सूर्य नमस्कार, कराटे, रस्सी मलखम, लकड़ी मलखम सहित कठिन आसनों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें सात वर्ष से 18 वर्ष तक आयु के बच्चों ने योग कर दर्शको को हैरत में डाल दिया।

दीपक मंगला ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में उत्साह का संचार होता है। उन्होंने गांव में दो एकड़ भूमि में व्यायामशाला खोलने की घोषणा की। सरपंच सुंदर लाल शर्मा ने कहा कि उनके सहयोग से हर वर्ष कम से कम दो बार इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सात वर्षीय अंजलि मोनिका, कीर्ति व लवली वियतनाम तक योग का प्रदर्शन कर चुकी हैं। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण लकड़ी मलखम, कॉमनवेल्थ प्रतिभागी अमित, राजेंद्र, शिवराम, देवेंद्र व नेशनल प्रतिभागी अंजलि व कीर्ति रही। कार्यक्रम का प्रदर्शन अति सराहनीय रहा तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश व दिनेश लाडियाका का काफी सहयोग रहा। स्कूल मुखिया प्रदीप कुमार व ब्रह्मदत्त, मानवीय निर्माण मंच के संचालक प्रोफेसर डॉ. बालकराम आर्य ने विशेष भूमिका निभाई।

कार्यक्रम मेें बाता, सीहा, दीघोट, लाडियाका आदि स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। स्कूल स्टाफ बल्लीराम, अशाोक कुमार, इंद्ररराज, विजयपाल, जगजीत शास्त्री, कुलदीपक, सुमनवती, ललित कुमार के सहयोग से हुआ। जिसमे मानवीय मंच के पदाधिकारी अमित, राजेंद्र, शिवराम, जगदवीर, देवेंद्र, गाँव बाता से पूर्व सरपंच गंगादान व टेकचंद, हरेराम मेंबर व भजनलाल  भी मौजूद रहे।