January 13, 2025

पेपर मिल में लगी भीषण आग, लाखों का पेपर जलकर हुआ राख

Lucknow/Alive News : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के कासना थाना इलाके में एक पेपर मिल में भीषण आग लगी है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाने में लगे है।

मिली जानकारी के अनुसार कासना थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र साइट-5 स्थित आरएस पेपर मिल में देर रात लगभग 2 बजे आग लगी थी। दमकल विभाग को सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग द्वारा तुरंत आग पर काबू पाने की कार्रवाही शुरू कर दी गई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग के एक दर्जन से ज्यादा वाहन और बड़ी संख्या में दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। आग में लाखों रुपये का पेपर जलकर राख हो गया है। इसके अलावा किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।