April 2, 2025

ग्रेटर नोएडा में कूलर फैक्टरी में लगी भीषण आग

Faridabad/Alive News: इकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में हबीबपुर-सुथ्याना रोड पर स्थित एक कूलर बनाने वाली फैक्टरी में सोमवार दोपहर आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी कंपनी को चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि आसपास की गई फैक्टरियों को भी चपेट में ले लिया है। वहीं, काफी फैक्टरी आग से बचाव को लेकर पानी का छिड़काव कर रही हैं। दमकल की 15 से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

हबीबपुर-सुथियाना रोड पर कूलर बनाने की फैक्टरी बनी है, जो दादरी निवासी अजय कुमार गर्ग की कंपनी है। सोमवार दोपहर में अचानक कंपनी में पिछले हिस्से में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरी कंपनी को चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, एसीपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दमकल की टीम ने आसपास की कंपनियों की गाड़ियों को भी मौके पर बुला लिया। टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने आसपास की दो कंपनियों को भी चपेट में ले लिया।

वहीं, आसपास की कंपनियों के मालिक मजदूरों के साथ सामान को बाहर निकालने में लगे रहे। दमकल विभाग भी आसपास की कंपनियों को बचाने में जुटा रहा। खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी। वहीं, आग तीन कंपनियों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस का कहना है कि आग में किसी के फंसने की सूचना नहीं है। आग बुझाने में 15 से अधिक गाड़ियां लगी हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।