January 24, 2025

गांव जा रहे दो मित्रों के साथ नकाबपोश आरोपियों ने की लूट

Palwal/Alive News: चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव थंथरी के पास नकाबपोश लूटेरे गन प्वाईंट पर दो लोगों से मोबाइल फोन व सैंकड़ो रुपये की नकदी को लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी विरेंद्र के अनुसार गांव अमीरगढ़ी जिला अलीगढ़ निवासी अमीत कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने साथी गांव हसापुर निवासी अंकित के साथ बाइक पर सवार होकर एक जून की रात आठ बजे गांव सोलड़ा से गांव हसापुर आ रहा था।

जब वह रास्ते में गांव थंथरी के पास पहुंचे तो साइड में छिपे खड़े तीन नकाबपोश युवकों ने रोक लिया और गन प्वाईंट पर दो मोबाइल फोन व 650 रुपये की नकदी को लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।