January 22, 2025

साईधाम में 17 गरीब कन्याओं का विवाह सम्पन्न

फरीदाबाद : साईधाम संस्था तथा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सैन्ट्रल ने रोटेरियन विनय भाटिया, डीजीएनडी के सम्मान में एक विशाल आयोजन किया गया तथा इसी अवसर पर रोटरी के आने वाले 3 असिस्टैंट गर्वनर, 16 रोटरी क्लब के प्रधान को भी सम्मानित किया गया।

3

इस अवसर पर शिरडी साई बाबा स्कूल के 3 बच्चों ने शिक्षा का महत्व, स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बहुत आकर्षित प्रस्तुत कि तथा 26 लड़कियों को एनटीटी में सफल पूर्वक पास होने पर प्रमाण पत्र वितरित किये गये। साईधाम वर्ष में चार बार सर्वजातिय गरीब कन्याओं का सामुहिक विवाह कराता है। इसी कड़ी में 17 कन्याओं का सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया।

4

साईधाम के सामुहिक विवाह में माता-पिता का कोई खर्चा नहीं होता है 2500 लोगों ने कार्यक्रम में शिकरत की ओर भोजन किया। विवाह के बंधन में बंधे जोडों को घर बसाने के लिए हर प्रकार का घरेलु समान जैसे बर्तन, कपडे, बिस्तर, गैस चूल्हा, साईकिल आदि उपहार के रूप में दे कर विदा किया गया। अब तक साईधाम 612 कन्याओ की शादी करा चुका है अगला सामुहिक विवाह 17 अप्रैल को होगा।

इस अवसर पर अमन गोयल, विनय भाटिया, पुनीता भाटिया, टीएम ललानी, एचके बतरा, सीएम गर्ग, सुरेश शर्मा, अमित जुनेजा, मोती लाल गुप्ता, कांता गुप्ता, मोहित, आनंद भाटिया, राजेश मेहंदीरत्ता, बीआर भाटिया, संदीप गोयल, जगदीश सहदेव, एचएल भुटानी, एनके मेहतानी, संजीव जवाहर, एसके गुप्ता, ललित भल्ला कनाडा, अजीत सिंह, बीनु शर्मा, एमएल मेहता, केए पील्ले, नीरा गोयल, आरपी गुप्ता, बीआर महाजन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।