Faridabad/Alive News: रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। दुकानों पर एक से बढ़कर एक आकर्षक राखियां सजी हुई हैं। बुधवार को बाजार में सामान्य दिनों के मुताबिक ज्यादा भीड़ दिखाई दी। दुकानों पर उपहार के गिफ्ट पैक खरीदने के लिए भी लोगों की काफी भीड़ लगी रही हैं। ज्वेलर्स की दुकानों में भी चांदी की राखियां बिक रही हैं। जिनके डिजाइन भी लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। इसके अलावा बाजार में मेहंदी लगवाने के लिए भी महिलाओं की लंबी कतार दिखाई दी।
रुद्राक्ष और कार्टून रखियो की बढ़ी मांग
बाजारों में इस बार रुद्राक्ष और कार्टून राखियों की डिमांड बढ़ी है। हल्की व आकर्षक लगने वाली राखियां बहनों को ज्यादा पसंद आ रही हैं। छोटे भाईयों के लिए बहने ज्यादातर कार्टून वाली राखी खरीदना पसंद कर रही है और बड़ों के लिए रेशम के धागों की आकर्षक राखियां खरीद रही हैं।
10 से तीन सौ रुपये तक की राखियां
देखने में सुंदर व हल्की राखियों को बहने ज्यादा पसंद कर रही है। बाजार में दस रुपये से लेकर तीन सौ तक की राखियां उपलब्ध हैं। राखियों के पर्व को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है।
11 तारीख को मनाएंगे रक्षा बंधन
रक्षाबंधन का त्यौहार 2 दिन होने के कारण महिलाओं में एक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन अब वह भी समाप्त हो गई है ज्यादातर महिलाएं 11 अगस्त को सुबह 10 बजे के बाद शुभ मुहूर्त शुरू होने पर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाएगी। बाजार में खरीदारी करने आई महिला बसंती और दीप्ति ने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार 2 दिन बताया जा रहा है लेकिन सभी सरकारी संस्थानों में और पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन 11 अगस्त का है तो वह भी यह त्यौहार 11 अगस्त को ही मनाएंगे।
त्योहार पर पढ़ रहा महंगाई का असर
इसके अलावा महिलाओं ने बताया कि इस बार राखी से लेकर मिठाइयां तक सभी काफी महंगे बिक रहे हैं। दो साल बाद लोग रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं ऐसे में दूसरी तरफ महंगाई घर का बजट बिगाड़ रही है। जो राखियां पहले 20- 25 में आसानी से मिल जाती थी। वह अब 40-45 की बिक रही है। जीएसटी का असर खाने के सामानों पर तो पड़ ही रहा है अब त्योहार भी महंगाई की मार से नहीं बच पा रहे।