Faridabad/Alive News : करवा चौथ त्यौहार को लेकर शहर के लगभग सभी प्रमुख बाजार गुलजार नजर आए। वहीं भारी संख्या में महिलाओं ने बाजारों में पहुंचकर जमकर खरीदारी की और साथ ही सजती संवरती नजर आयी। वहीं ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं की खासी भीड़ नजर आई।
महिलाएं करवा चौथ के दिन दिनभर निर्जला व्रत रख कर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं और रात में चंद्रमा को देखकर अर्घ्य देने के बाद ही भोजन ग्रहण करती हैं। बुधवाार को एनआईटी एक, दो, तीन, पांच, ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़ समेत सेक्टर 14, 15 मार्केट, सराय, आदि बाजारों में महिलाओं की भारी भीड़ रही। बाजारों से महिलाओं ने चूडियां, बिंदी, लिपिस्टक आदि की जमकर खरीदारी की।
इसके अलावा सेक्टर 14 टाउन हाल लक्जरी सैलून से मिली जानकारी के अनुसार मेहंदी लगाने के लिए महाराष्ट्र से लगभग 18 कारीगर बुलाए गए हैं। वहीं मेहंदी लगाने के रेट 1100 से लेकर 18 हजार रुपए तक रखे गए हैं।
क्या कहना है महिलाओं का
पिछले दो सालों से कोरोना के कारण हमने करवाचौथ पर त्यौहार धूमधाम से नही मना पाए थे। लेकिन इस साल सभी महिलाओं में करवाचौथ को लेकर काफी उत्साह है। मैंने इस बार ज्वैलरी, चूड़ी, बिंदी से लेकर साड़ियों की जमकर खरीदारी की है। काफी खुश है इस बार का करवाचौथ काफी अच्छा रहेगा।
- प्रिया, महिला।
क्या कहना है दुकानदारों का
इस बार करवाचौथ पर बाजार काफी गुलजार है। महिलाएं कपड़ों की भी अच्छी खासी खरीदारी कर रही है। लेकिन पिछले दो दिन हुई बारिश से दुकानदारी पर थोड़ा असर पड़ा है। वहीं महिलाएं इस बार लाइट कलर के कपड़े काफी पसंद कर रहे है।
-नरेंद्र, दुकानदार