January 23, 2025

हरियाणा में अब सात बजे तक खुले रहेंगे बाजार और शापिंग मॉल, पढ़िए नई गाइडलाइन्स

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आनी शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने कोविड प्रतिबंधों में ढील देनी शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने बाजार और शापिंग माल खुलने के समय में छूट दी है। अब हरियाणा में शापिंग माल व बाजार सायं सात बजे तक खुले रहेंगे। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस बाबत निर्देश जारी करते हुए कहा है कि राज्य में कोरोना अनुशासन के लिए अन्य प्रतिबंध यथावत रहेंगे। दूध, दवाओं सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें हर समय खुली रहेंगी।

राज्य सरकार ने पहले शराब के ठेकों को रात दस बजे तक खोलने का निर्णय लिया था। इससे व्यापारियों में रोष था कि शराब ठेकों को तो देर तक खोलने की अनुमति है, लेकिन अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान जल्दी बंद हो रहे हैं। पहले बाजार और शापिंग माल खोलने का समय शाम पांच बजे तक था। इसके बाद सरकार ने इसे सायं छह बजे तक किया।

व्यापारियों की मांग पर सरकार ने इसे एक घंटे और बढ़ा दिया है। इस मांग को लेकर पिछले दिनों व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी चंडीगढ़ में मुलाकात की थी। व्यापारियों की मांग है कि बाजारों व शापिंग माल को खोलने का समय रात्रि आठ बजे तक किया जाए। हालांकि सरकार ने अभी सात बजे तक खोलने की अनुमति दी है।

राज्य में लगातार घट रही है कोरोना संक्रमण दर
हरियाणा में कोरोना संक्रमण दर लगातार घट रही है। अब कोरोना संक्रमण दर 16.40 रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान हुई 38571 लोगों की जांच में 6351 कोरोना संक्रमित मिले। फिलहाल राज्य में 39565 कोरोना संक्रमित हैं, इनमें से 37990 होम आइसोलेशन में हैं। ओमिक्रोन के कुल 307 केसों में से अब सिर्फ एक ही सक्रिय केस है। गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 2261, फरीदाबाद में 668 और सोनीपत में 391 कोरोना के नए मामले आए हैं।