December 27, 2024

गोरखपुर के होटलों में हुई कई मौत, मौतों का नहीं हुआ खुलासा

Lucknow/Alive News : गोरखपुर में होटलों में कई बार जानें गईं मगर, मामले खुल नहीं पाते। ज्यादातर मामलों को पुलिस खुदकुशी बताकर, पल्ला झाड़ लेती है तो जिन घटनाओं में हत्या के मुकदमे दर्ज हुए, उनमें से भी अधिकतर में पुलिस आज तक तफ्तीश को किसी सिरे नहीं लगा सकी।

जानकारी के मुताबिक स्टेशन रोड के होटल या शहर के अन्य होटल में लाश मिलती रहीं हैं। कई बार हत्या का भी आरोप लग चुका है, लेकिन ठहरने वाले अधिकतर लोग बाहर का होते हैं, जिस वजह से परिवार वाले ज्यादा विरोध नहीं कर पाते है। ऐसे में मामला दब जाता है। इस बार होटल में मामला होने पर दो प्रत्यक्षदर्शी गवाह मौजूद थे, जिस वजह से पुलिस पर गंभीर आरोप लगा और मामला जग जाहिर हो गया।