Faridabad/Alive News : डबुआ कॉलोनी में स्मृति रंगमंच टोली के 9 कलाकार इस वर्ष 73 वें गणतन्त्र दिवस पर अमृतमहोत्सव के उपलक्ष में राजपथ परेड में निकलने वाली वस्त्र मंत्रालय की झांकी में शामिल होंगें। जिसमें स्मृति रंगमंच टोली के निदेशक व रोहतक स्थित पंडित लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी परफोर्मिंग एंड विजुअल आर्ट के अंतिम वर्ष के छात्र अरविंद कुमार की कोरियोग्राफी में कुल 14 कलाकरो की टीम है। जिसमे 9 कलाकार स्मृति रंगमंच टोली के है।
मिली जानकारी के अनुसार झांकी के अग्र भाग में रॉकेट रूपी चरखा दर्शाया जाएगा। वहीं दूसरे भाग में सूत हथकरघा से कपड़ा बीनना और अंत मे नव युग मे कोविड के दौरान पीपी किट में एक कारीगर कपड़ा बुनने की मशीन चलाते हुए दर्शाए जाएंगे। इसके अलावा झांकी के दोनों किनारे वाराणसी साड़ी व जम्मू कश्मीर के परिधान से जुड़ी गतिविधियां दिखाई देंगी।
गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, रक्षामंत्री इन सभी कलाकारों को सम्मानित भी करेंगे। इसके साथ ही झांकी में शामिल सभी कलाकारों के साथ प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, रक्षामंत्री भोजन भी करेंगे।
बता दें, कि इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में हरियाणा की झांकी भी शामिल होगी। इस बार राजपथ पर हरियाणा के खिलाड़ियों का भी दम दिखेगा। शनिवार को दिल्ली में झांकी का अधिकारिक तौर पर परिचय कराया जाएगा। 10 ओलंपियन झांकी का हिस्सा होंगे। वहीं इसमें टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा की आदमकद प्रतिकृति मुख्य आकर्षण होगी।