December 23, 2024

मानव सेवा समिति 13 से 15 अगस्त तक करेगी ड्राइंग कंपटीशन सम्मान समारोह का आयोजन

Faridabad/Alive News : मानव सेवा समिति आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा, ड्राइंग कंपटीशन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करेगी।

समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व चेयरमैन अरुण बजाज ने कहा है कि समिति के सभी 614 सदस्य हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे और अपने घर व कार्यालय पर तिरंगा झंडा लगाएंगे। 12 अगस्त को मानव भवन पर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 के बच्चों का “तिरंगा हमारी आन बान शान” विषय पर ड्राइंग कंपटीशन व 13 अगस्त को तिरंगा रैली निकाली जाएगी। जिसकी पूरी प्रबंध व्यवस्था समिति का महिला सेल व युवा मंडल संभालेंगे।

समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा और मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने कहा है कि समिति के कार्यालय मानव भवन सेक्टर10 के मुख्य द्वार को तिरंगा के रंगों के अनुसार सुंदर साज सज्जा व बड़े-बड़े फ्लेक्स बोर्ड, बैनर लगाकर तिरंगा सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। 15 अगस्त को विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल सेक्टर 15ए प्रांगण में ध्वजारोहण, परिवार मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें महिला सेल की चेयरमैन ऊषा किरण शर्मा के नेतृत्व में रंगारंग देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।