December 25, 2024

स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिभाओं को सम्मानित करेगी मानव सेवा समिति

Faridabad/Alive News: मानव सेवा समिति स्वतंत्रता दिवस पर फरीदाबाद जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित करेगी। समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा व चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा ने कहा है कि जिन युवाओं ने 15 अगस्त 23 से 24 जुलाई 24 के बीच में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल व अन्य क्षेत्र में गोल्ड मेडल प्राप्त करके फरीदाबाद का नाम रोशन किया है उनको सम्मानित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व संस्थापक अरुण बजाज ने कहा है कि सम्मान के हकदार पात्र 31 जुलाई तक समिति के कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 में अपने प्रमाण जमा कराएं। चयन समिति द्वारा सेलेक्ट किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्या मंदिर स्कूल सेक्टर 15 ए में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।