December 25, 2024

मानव सेवा समिति ने सिलाई सेंटर की महिलाओं को प्रदान किए प्रमाणपत्र व कंबल

Faridabad/Alive News: सेक्टर -10 के मानव भवन के एक समारोह में डबुआ व बल्लमगढ़ में संचालित सिलाई कढ़ाई केंद्र की सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र व एक-एक कंबल प्रदान किया। दोनों सेंटर की प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला रीता, नैंसी, कुसुम व सीमा,पूनम, लता को नई सिलाई मशीन व नगद राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर सेंटर की पांच लड़कियों ने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।

चेयरमैन महिला मंडल ऊषा किरण शर्मा व वाइस चेयरमैन राज राठी के नेतृत्व में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में प्रबंधक कुसुम बंसल व सविता सिंघल, समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, कमला वर्मा, संजीव शर्मा,रेनू चतरथ,नीतू मंगल, कुसुम वशिष्ठ,सीमा मंगला,रमा सरना,सरिता गुप्ता,सुष्मिता भौमिक,सरोज,सावित्री,शीतल लूथरा,समाजसेवी हरीश गोरा गोविंद वर्मा आदि ने भाग लेकर सहयोग किया।