January 23, 2025

मानव संस्कार स्कूल ने मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस

नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोहम्।

Faridabad/Alive News: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धीरज नगर पल्ला के मानव संस्कार पब्लिक स्कूल में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्रबंधक योगेश शर्मा, प्रधानाचार्या कौमुदी भारद्वाज, अतिथि गणों, समस्त अध्यापक, अध्यापिकाओं व सभी बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रीय गान गाया।

विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्वतंत्रता दिवस महोत्सव के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए- जैसे नाट्य प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, भाषण व छोटे-छोटे बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों की याद में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेकर देश के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित किया।

विद्यालय के प्रबंधक योगेश शर्मा, कौमुदी भारद्वाज, अतिथिगणों व अभिभावकों ने बच्चों के देश के प्रति उत्साह को देखते हुए कहा कि हमें देखकर अति प्रसन्नता हुई। 

रही है कि आज की युवा पीढ़ी में देश के प्रति प्यार व बलिदान की भावना जागृत है। विद्यालय का प्रांगण भारत ‘माता की जय’ ‘जय हिंद’ के नारों से गूंज उठा।