January 22, 2025

“पौधा लगाओ, उसे हरा भरा पेड़ बनाओ” अभियान के तहत मानव परिवार ने लगाए 11 पौधे

Faridabad/Alive News: मानव सेवा समिति ने “पौधा लगाओ, उसे हरा भरा पेड़ बनाओ” अभियान के तहत सेक्टर 29 के दो पार्कों व कम्युनिटी सेंटर में 5,,,6 फुट के पीपल नीम बरगद बेल गुलमोहर आम जामुन अमलतास के 11 पौधे लगाकर उन्हें हरा भरा पेड़ बनाने का संकल्प लिया।

समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, संस्थापक मार्गदर्शक अरुण बजाज,संरक्षक एससी गोयल, उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,प्रभारी पर्यावरण सेल प्रतिमा गर्ग व मुख्य संगठन सचिव पीडी गर्ग के संयोजन में मानव परिवार के सदस्य सुबोध नागपाल, एस के सिंघला, राजीव गोयल, धर्मवीर गुप्ता, पुष्पेंद्र मिश्रा, सतवीर दहिया,आई सी गुप्ता ने ये 11 पौधे लगाए। पौधा लगाने से पहले उन्होंने संकल्प शपथ पत्र लिखकर दिया कि वे इन पौधों को हरा-भरा पेड़ बनाएंगे।

समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने कहा है कि पूरे जुलाई महीने में यह अभियान चलेगा। जिसके तहत मानव परिवार के सभी सदस्यों से एक-एक पौधा लगवाया जाएगा।