November 27, 2024

फर्जी आईडी बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपी को फर्जी आईडी तथा 4 फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में एक आरोपी के गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तेजपाल के रूप में हुई है। जो मथुरा के नंगला दीपा गांव का रहने वाला है। आरोपी की उम्र करीब 25 वर्ष है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को फर्जी आईडी कार्ड के साथ बाईपास रोड से काबू कर लिया है। आरोपी के कब्जे से यूपी पुलिस कांस्टेबल का फर्जी आईडी कार्ड तथा चार फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है। आरोपी के कब्जे से बरामद की गई यूपी पुलिस की आईडी पर आरोपी का नाम, फोटो तथा उसका सही पता लिखा हुआ था परंतु आरोपी यूपी पुलिस में कार्यरत नहीं था।

सेक्टर- 31 में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी तथा फर्जी कागजात तैयार करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी का बड़ा भाई यूपी पुलिस में सिपाही तथा पिता होमगार्ड की नौकरी करता है। आरोपी ने बताया कि यह फर्जी आईडी कार्ड वह बस किराया तथा टोल टैक्स बचाने के लिए अपने पास रखता था। उसने बताया कि इसके साथ ही वह अपने दोस्तों में धौंस जमाता था। आरोपी ने बताया कि वह फरीदाबाद में नौकरी की तलाश में आया था और यहां पर किसी से मिलने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी मथुरा में एक मुकदमा इन्हीं धाराओं के तहत दर्ज है जिसमें आरोपी जेल की सजा काट चुका है।