Delhi, 13 मार्च : बैंकों के हज़ारों करोड़ रुपए लेकर विदेश चले गए उद्योगपति विजय माल्या को लेकर बैंकों की मुश्किलें भी कम नहीं हैं। एक तरफ बैंकों से मांग है कि विजय माल्या अपनी प्रोपर्टी का खुलासा करें ताकि वे उनकी संपत्ति जब्त कर अपने कर्ज की भरपाई करें, वहीं माल्या का कहना है कि वह राज्यसभा सांसद हैं, राज्यसभा की वेबसाइट पर उनकी संपत्ति की हर एक जानकारी मौजूद है। वहीं राज्यसभा की वेबसाइट पर उनकी किसी प्रॉपर्टी को इस तरह का नहीं दिखाया गया है, जिसे नीलाम किया जा सके।
फर्जी कंपनी तो नहीं बनाई
माल्या ने अपनी प्रॉपर्टीज़ बेचने के लिए खुद इस कंपनी का नाम सुझाया था। जब पड़ताल की तो यह बात सामने आई कि PE DATA नाम की कंपनी अस्तित्व में है ही नहीं। अब सवाल यह उठ रहा है कि कहीं माल्या ने अपनी ही संपत्ति को सस्ते में खरीदने के लिए फर्जी कंपनी तो नहीं बनाई?
विजय माल्या का ट्वीट
वहीं विजय माल्या ने ट्वीट कर मीडिया पर निशाना साधा है। माल्या ने लिखा है कि यूके में मीडिया मेरे शिकार में लगा है। दुख है वे सही जगह पर मुझे नहीं ढूंढ रहे हैं। मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा इसलिए बेवजह कोशिश न करें। हैदराबाद की कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट
इस बीच हैदराबाद की एक कोर्ट ने विजय माल्या और किंगफिशर एयरलाइन्स के चीफ फाइनेशियल ऑफ़िसर ए रघुनाथ के खिलाफ लोन बकाये के एक मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने पुलिस को 13 अप्रैल तक दोनों को पेश करने को कहा है।
विपक्ष के हमले जारी
इधर माल्या को लेकर विपक्ष के हमले लगातार जारी हैं। कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि माल्या को इसलिए बाहर भेजा गया है ताकि वह अपना मुंह बंद रख सकें।